भोपाल। राजस्थान समेत देशभर में 15 हजार 500 पदों पर भर्तियां निकली हैं। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे। इन भर्तियों में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू, रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, प्रैक्टिकल और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 35,500 से लेकर 2 लाख 20 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

         राजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 277, इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन में 1402, राजस्थान पुलिस में 3578, कर्मचारी चयन आयोग में स्टेनोग्राफर के 1300, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में कंप्यूटर ऑपरेटर के 583, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में 4062, राजस्थान में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 430, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में 138, राजस्थान लोक सेवा आयोग में 140, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में 55, राजस्थान में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नर्स के 3646 पदों पर भर्ती की जाएगी।

NEXT NEWS