खबर इंडिया डेस्क.भोपाल। इजराइल पर फिलिस्तीनी संगठन हमास के हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान कर दिया है। कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग के बाद उन्होंने कहा- इजराइल के नागरिकों, ये जंग है और हम इसे जरूर जीतेंगे। दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी। हमास की तरफ से हमलों की शुरुआत के करीब 5 घंटे बाद नेतन्याहू का ये पहला बयान है। उन्होंने कहा- हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। करीब ३०० लोग घायल हैं। हमास के आतंकी हमारे देश में घुसे हैं। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह राजधानी तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर में रॉकेट दागे गए हैं। ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे हैं। फिलिस्तीनी आतंकियों की ओर से इजरायल पर रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी है। आज तड़के फिलिस्तीनी आतंकियों ने इजरायल के क्षेत्रों पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं, जिससे एक महिला की मौत भी हो गई है।  इजरायल सरकार ने अपने नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। भारत में इसराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा,यहूदी छुट्टी के दिन गज़़ा की तरफ़ से इसराइल पर साझा हमला किया गया है। ये दोहरा हमला रॉकेटों से हुआ है और हमास आतंकवादी घुस आये हैं। उन्होंने कहा, ये हालात साधारण नहीं है लेकिन इसराइल विजेता होगा। हमले के बारे में एएफपी पत्रकार ने बताया कि स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार सुबह 06.30 बजे (0330 जीएमटी) गाजा में कई स्थानों से रॉकेट दागे गए। इस्राइली सेना ने देश के दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में एक घंटे से अधिक समय तक सायरन बजाकर आम जनता को चेतावनी दी। सुरक्षाबलों और स्थानीय प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि जनता बम शेल्टर यानी बंकरों में शरण ले। 

हम अपनी रक्षा करेंगे : आईडीएफ़ 
हमास के हमले के बाद इसराइल डिफेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) की तरफ़ से जारी पहले बयान में कहा गया है, 'गज़़ा पट्टी की तरफ़ से कई लड़ाके इसराइल में घुस गए हैं।Óसेना की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, गज़़ा पट्टी के आसपास के इलाक़ों के लोगों से अपने घरों के भीतर रहने के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी बयान में आईडीएफ़ ने कहा है, शनिवार और तोरा की छुट्टी के दिन समूचे इसराइल में लोग सायरनों की आवाज़ सुनते हुए जागे हैं और हमास आज सुबह से गज़़ा से रॉकेट दाग रहा है। आईडीएफ़ ने कहा है, हम अपनी रक्षा करेंगे।इसी बीच इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतनयाहू ने सुरक्षा प्रमुखों की आपात बैठक बुलाई है।

सड़कों पर घूमते दिख रहे हमास के लड़ाके
इजराइल हमास को आतंकी संगठन कहता है इसलिए आज हुए हमले को इजराइल ने आतंकी हमला बताया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें लड़ाकों को घूमते देखा जा सकता है। इन वीडियोज की पुष्टि नहीं हो पाई है। अश्कलोन और तेल अवीव में सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है।