पाकिस्तान पर इंडिया की जीत से गदगद हुए योगी, टीम इंडिया को दी बधाई
खबर इंडिया डेस्क.भोपाल। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जबरदस्त जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्होंने ट्वीट कर पूरी टीम इंडिया को बधाई दी। भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को 228 रन से रौंदा। इस धमाकेदार जीत पर गदगद हुए योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए लिखा, "एशिया कप 2023 में आज शानदार व ऐतिहासिक विजय हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई, पूरी टीम का अभिनंदन।" बता दें कि भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत का स्वाद चखा।