वर्ल्ड कप : जीत के साथ इंडिया टीम का आगाज
खबर इंडिया डेस्क.भोपाल। वर्ल्ड कप के पहले ही मेच में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। केएल राहुल (97*) और विराट कोहली (85) की शानदार पारियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार के मुंह से निकालते हुए वर्ल्ड कप में भारत को विजयी शुरुआत दिलाई। पहले अपने गेंदबाजों ने कातिलाना प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 199 रन पर ढेर कर दिया था। इस मामूली लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही। टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (0), ईशान किशन (0) और श्रेयस अय्यर (0) के रूप में सिर्फ दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से विपरित हालातों में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की मैच विनिंग साझेदारी की। भारत ने 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन बनाकर जीत दर्ज की। विराट के बाद आए हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए चार में से तीन विकेट तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने झटके। भारत के लिए सबसे सफल बॉलर रविंद्र जडेजा रहे, जिन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर तीन विकेट लिए।
रविंद्र जडेजा की अगुवाई में स्पिन तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 199 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। उसकी तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। रविंद्र जडेजा (28 रन देकर तीन विकेट), कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर एक) की स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन देकर छह विकेट लिए। भारत के तेज गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया। जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।