खबर इंडिया डेस्क.भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अगले महीने से होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 229 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इनमें मध्यप्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों के नाम हैं। लिस्ट में मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में पूर्व मुख्यमंंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लडे़ंगे, वहीं दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन और भाई लक्ष्मण सिंह पर भी दोबारा से भरोसा जताया गया है।

लिस्ट में प्रमुख नाम
इसमें पूर्व मुख्खमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से, जयवर्धन सिंह राघौगढ़ से, गोविंद सिंह  लहार से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा तरुण भनोट, विजयलक्ष्मी साधौ, सज्जन वर्मा, उमंग सिंघार,  विक्रांत भूरिया, बाला बच्चन, हिना कावंरे,  संजय यादव, जयवर्धन, सतीश सिकरवार, केपी सिंह, सुरेश राजे, प्रवीण पाठक और जीतू पटवारी सहित कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं।  
 

देखें सूची
देखें सूची
देखें सूची