खबर इंडिया डेस्क.भोपाल। मध्यप्रदेश में ज्यादातर टिकट फाइनल होते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। भोपाल में कांग्रेस दफ्तर के सामने बड़े नेताओं के पुतले जलाए जा रहे हैं। तोडफ़ोड़ हो रही है। टिकट न मिलने से गुस्साए दावेदारों ने मोर्चे खोल दिए हैं। भोपपा-कांग्रेस में जिन्हें भाव नहीं मिला, वे बसपा-सपा और आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ देख रहे हैं। कई नेताओं ने अपनी पार्टी छोड़ दी और निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा के बागियों की स्थिति

नेता बगावत की वजह उम्मीदवारी
दीपक जोशी उपेक्षा का आरोप लगाकर पार्टी छोड़ी खातेगांव से कांग्रेस उम्मीदवार
बोध सिंह भगत पूंजीपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाकर भाजपा छोड़ी कटंगी से कांग्रेस उम्मीदवार
गिरजा शंकर शर्मा भ्रष्टाचार और सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाकर भाजपा छोड़ी होशंगाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार
भंवर सिंह शेखावत कांग्रेस से भाजपा में आए विधायक दत्तीगांव से नाराजगी  बदनावर से कांग्रेस उम्मीदवार
अभय मिश्रा टिकट के लिए मना कर दिया था सेमरिया से कांग्रेस उम्मीदवार
रामकिशोर शुक्ला टिकट की संभावना नहीं थी महू से कांग्रेस उम्मीदवार
अमित राय  टिकट मांगने पर झिड़क दिए गए निवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार
समंदर पटेल कार्यकर्ताओं के काम नहीं करा पाए जावद से कांग्रेस उम्मीदवार
केदार शुक्ला टिकट नहीं मिला निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे
नारायण त्रिपाठी अलग पार्टी बना ली  मैहर सहित पूरे विंध्य में अपने प्रत्याशी उतारेंगे
रत्नाकर चतुर्वेदी सतना से गणेश सिंह की उम्मीदवारी का विरोध निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा
ममता मीणा   टिकट नहीं मिलने से नाराज आप से लड़ेंगी
राकेश सिंह टिकट नहीं मिलने से नाराज बसपा में गए

 

कांग्रेस के बागी भी ठोंक चुके हैं ताल

प्रेमचंद गुड्डू      टिकट नहीं मिला निर्दलीय लड़ेंगे
केदार कंसाना टिकट नहीं मिला  निर्दलीय लड़ेंगे
सचिन बिड़ला  एक साल से अलग राह बड़वाह से भाजपा उम्मीदवार
प्रदीप जायसवाल कांग्रेस ने भाव नहीं दिया बारासिवनी से भाजपा उम्मीदवार
चतुर्भुज तोमर टिकट नहीं मिला आप से दावेदारी
राजेश शर्मा टिकट नहीं मिला पार्टी से इस्तीफा
शारदा खटीक टिकट नहीं मिला पार्टी से इस्तीफा
कविता पांडेय टिकट नहीं मिला पार्टी पदों से इस्तीफा