महाकाल की सवारी /
पहली बार ग्रीन कॉरिडोर के बीच निकलेगी बाबा की सवारी, सावन पर अलसुबह भक्तों ने महाकाल के दर्शन किए, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
उज्जैन. महाकालेश्वर की सावन की पहली सवारी सोमवार शाम 4 बजे मंदिर परिसर से निकलेगी। प्रशासन ने महाकालेश्वर मंदिर में एक दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग कराने वालों को दर्शन कराने की व्यवस्था की है, लेकिन सवारी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं है। सवारी के लिए मार्ग छोटा कर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। सवारी मार्ग पर आने वाले रास्तों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिए गए हैं। सोमवार से ही सावन की शुरूआत हुई है, ऐसे में बाबा महाकाल का सुबह विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह से ही भक्त बाबा के दर्शन के लिए लाइन में लगे। पूरा मंदिर परिसर बाबा के जयकारों ने गुंजायमान हो गया।
सावन में भगवान महाकाल की 5 और भादौ में 2 कुल 7 सवारियां निकलेंगी। आखिरी सवारी प्रमुख होगी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने सवारी में श्रद्धालुओं को प्रतिबंधित किया है। इसके लिए सवारी मार्ग के एक किमी हिस्से में सभी मार्गों को ब्लॉक किया गया है। सवारी के लिए मार्ग के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। इसमें सवारी के प्रोटोकॉल में तैनात पुजारी व अन्य ही प्रवेश करेंगे।
इसी के पास एक ओर बैरिकेडिंग मार्ग है, जिसमें मीडिया और अन्य अनुमति धारक अधिकारी-कर्मचारी व्यवस्था के लिए तैनात होंगे। आईजी राकेश गुप्ता के अनुसार सवारी के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। इसमें सवारी के प्रोटोकाल के अलावा कोई प्रवेश नहीं करेगा। अन्य अनुमति धारकों के आने-जाने के लिए दूसरा बैरिकेडिंग मार्ग होगा। सवारी मार्ग की ओर आने वाले सभी रास्ते बंद किए जाएंगे।