विश्वास सारंग के घर-घर जनसंपर्क का पहला फेज खत्म, जनसंपर्क के दौरान विश्वास सारंग ने बजाया ढोल
भोपाल। भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग के घर-घर जनसंपर्क का पहला फेज शुक्रवार को खत्म हो गया। पहले फेज में सारंग ने नरेला के पूरे 17 वार्डों में जनसंपर्क किया। शनिवार को उन्होंने वार्ड क्रमांक 79 में जनसंपर्क किया। रोज की तरह ही सारंग ने सबसे पहले छोला स्थित खेड़ापति हनुमान जी के दर्शन किए और फिर जनसंपर्क की शुरुआत की। इस दौरान उन्हें पूरे वार्ड में भारी जनसमर्थन मिला।
भाजपा को मिल रहा जनता का अपार समर्थन : सारंग
इस दौरान सारंग ने कहा, एक फेज में पूरे 17 वार्डों में जनसंपर्क हो चुका है। भाजपा को जनता का अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है। पूरा नरेला परिवार एक जुट होकर चुनाव लड़ रहा है। नरेला में और ज्यादा विकास व जनता के कल्याण के लिए पूरा नरेला परिवार चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा, यह चुनाव केवल विश्वास सारंग का नहीं बल्कि नरेला परिवार के हर भाई बहन का चुनाव है।
भगवान वाल्मीकि के बताए रास्ते पर चलेंगे : सारंग
वहीं भगवान वाल्मीकि जयंती पर सारंग ने कहा, नरेला विधानसभा के विभिन्न वार्डों में पूजा अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए गए। भगवान वाल्मीकि जी हम सभी के प्रेरणा श्रोत है। भगवान वाल्मीकि जी ने संपूर्ण समाज को संदेश दिया है। आज हमने संकल्प लिया कि इस देश में हम मिल कर सुव्यवस्था स्थापित करेंगे। हमने संकल्प लिया कि भगवान वाल्मीकि के बताए रास्ते पर चलेंगे।
जनसंपर्क के दौरान बजाय ढोल
जनसंपर्क के दौरान लोग सड़कों पर निकल कर सारंग स्वागत करते रहे। उन पर फूलों की वर्षा होते रही, महिलाओं ने आरती उतार कर उनका तिलक भी किया। रहवासियों ने सारंग पर JCB मशीन से गुलाब के फूल भी बरसाए। जिस गली से सारंग गुजरे वहां लोगों ने फूलों की वर्षा की। जनसंपर्क के दौरान सारंग का अलग अंदाज देखने को मिला। वार्ड क्रमांक 79 में जनसंपर्क करने पहुंचे सारंग ने ढोल बजाने वालो से ढोल लेकर जम कर ढोल बजाय। इस दौरान रहवासी भी उनकी ताल पर जम कर थिरके।
कांग्रेस के सीनियर नेता को भाजपा में शामिल करवाया
वहीं सारंग ने आज कांग्रेस को फिर एक बड़ा झटका दिया है। उन्होंने कांग्रेस के सीनियर लीडर कैलाश कुशवाहा को भाजपा में शामिल करवाया। कैलाश कुशवाहा ने 15 साल बाद घरवापसी की है। कैलाश कुशवाहा ने शनिवार को अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ विश्वास सारंग से की मुलाकात कर भाजपा में शामिल हुए। वो कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष भी है।
भाजपा होगी और ताकतवर : सारंग
इस दौरान विश्वास सारंग ने कहा कि, कैलाश कुशवाहा पीएम मोदी, सीएम शिवराज की सरकार के विकास की रीती नीति से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है। नरेला विधानसभा के विकास के एजेंडे को शिरोधार्य करते हुए कैलाश कुशवाहा भाजपा में शामिल हुए है। ऐसे युवा साथी जो समाज की सेवा में लगे हुए और राजनीति को एक मिशन की तरह करते है ऐसे कार्यकर्ता जब पार्टी में आते है तो निश्चित रूप से पार्टी को इसका लाभ मिलता है। कैलाश कुशवाहा जी के भाजपा में आने से भाजपा और ताकतवर होगी। कैलाश कुशवाहा जी का पार्टी में आना बहुत शुभ है। उन्होंने कहा, नरेला में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी।