भोपाल/इंदौर. देशभर में सावन का महीना सोमवार से शुरू हो रहा है। हालांकि झमाझम बारिश इसके पहले ही शुरू हो चुकी है। रविवार को लद्दाख को छोड़कर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, बिहार समेत 36 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में कहीं रिमझिम तो कहीं मूसलधार बारिश हुई।  मप्र में रविवार काे इंदौर, भाेपाल सहित 20 शहराें में बारिश हुई।

सतना में 2, गुना में 1.5 इंच, सागर में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई। इंदौर में रविवार को देर रात तक अलग-अलग इलाकाें में बारिश होती रही। शनिवार रात से रविवार सुबह प्रदेश के 37 जिलाें के 100 से ज्यादा शहराें व कस्बाें में बारिश हुई। उधर, काेराेना से जूझ रहे महाराष्ट्र के मुंबई और उपनगराें में तीन दिन बारिश हाे रही है। समुद्र में 13 फुट ऊंची लहरें उठीं। यहां 5 दिन में जुलाई माह का 82% पानी बरस चुका है। दिल्ली में भी रातभर तेज बारिश हुई।