बारिश /
सावन की शुरुआत रिमझिम से, बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण 10 और 11 को जोरदार बरसने का अनुमान
सावन की शुरुआत रिमझिम बारिश से हुई। रविवार रात हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह से ही आसमान पर काले घने बादल छाए हुए हैं। सुबह-सुबह कुछ देर के लिए रिमझिम बारिश हुई। इस बार सावन की शुरुआत अच्छी होने की संभावना जताई जा रही, लेकिन बीच में सूखा भी हो सकता है। रविवार रात कुछ क्षेत्रों हल्की तो कुछ जगह पर तेज बारिश हुई। बादल छाए रहने से तापमान में कमी आई है। यह 28.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से 4 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री होकर सामान्य से 1 डिग्री कम रहा।
पिछले साल हर सावन सोमवार भीगा था
पिछले साल की बात करें तो 6 जुलाई तक 8 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका था। पूरे सावन माह पानी गिरता रहा था। हर सावन सोमवार को तेज बारिश हुई थी। इस बार भी सावन का पहला सोमवार भीग सकता है, इसके संकेत सुबह मिले भी। हालांकि पूरे मास तेज बारिश के आसार कम हैं। कारण यह कि अरब सागर में बना सिस्टम सक्रिय है, लेकिन कुछ दिन बाद कमजोर पड़ जाएगा। मौसम विभाग का मानना है बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम जल्दी सक्रिय हो गया तो प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। 10, 11 जुलाई तक अच्छी बारिश होने का अनुमान है।
इस बार अरब सागर में मानसून सक्रिय
पिछले वर्ष मानसून की शुरुआत बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से हुई थी। शुरुआती 8 इंच पानी बंगाल की खाड़ी से बरसा था। इस बार मानसून की शुरुआत अरब सागर से हुई है। अब तक जितना भी पानी बरसा, वह अरब सागर में बने सिस्टम से ही गिरा है।