कमलनाथ का आदेश पलट भाजपा सरकार ने किया टमाटर बीज घोटाला
बीच खरीदी में भ्रष्टाचार रोकने और ऊंचे दामों पर बैन लगाकर बिचौलिया कंपनियों के सिंडिकेट को खत्म करने के लिए चार साल पहले कमलनाथ सरकार ने एक आदेश जारी किया था, लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा सत्ता में आई तो उसने बिचौलिया कंपनियों को फायदा पहु
भ्रष्टाचार : 48 हजार रुपए प्रति किलो में हुई टमाटर के बीच की खरीदी
भोपाल। बीच खरीदी में भ्रष्टाचार रोकने और ऊंचे दामों पर बैन लगाकर बिचौलिया कंपनियों के सिंडिकेट को खत्म करने के लिए चार साल पहले कमलनाथ सरकार ने एक आदेश जारी किया था, लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा सत्ता में आई तो उसने बिचौलिया कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए कमलनाथ के आदेश को पलट दिया। किसानों के लिए हाईब्रीड टमाटर का बीज सरकार 48 हजार रुपए प्रति किलो में खरीद रही है जो राष्ट्रीय तय बाजार से दौगुना ज्यादा की कीमत का है। खरीदी में भ्रष्टचार का यह गोरखधंधा बीते चार सालों से लगातार जारी है।
मालूम हो, किसान कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय ने कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में 3 जून 2019 को बिचौलियों की प्रथा खत्म करने के लिए आदेश जारी किया था। आदेश में साफ लिखा था, बिचौलियों को हटाने की दृष्टि से राष्ट्रीय बीज निगम अथवा अन्य शासकीय संस्थाओं द्वारा उत्पादित बीज ही खरीदा जाए। लेकिन उद्यानिकी विभाग ने 1 जून 2023 को निर्देश जारी कर बीज खरीदी सिर्फ एमपी एग्रो के माध्यम से करने की बात कही। ऐसे में बीज खरीदी के लिए जो नियम तय किए गए थे उससे दो गुनी कीमत पर सब्जियों के बीज की खरीदी हो रही है। उद्यानिकी से जुड़े कुछ अधिकारियों का मानना है कि अगर बीज खरीदी के लिए एमपी एग्रो के अतिरिक्त अन्य शासकीय संस्थाओं का विकल्प होता तो किसानों और विभागीय अधिकारियों के पास बीच की कई वैरायटी और अन्य दरों को चुनने का विकल्प भी होता।
केंद्र ने दिए थे खरीदी के कई विकल्प
केंद्रीय कृषि विभाग ने मध्यप्रदेश के उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण (हॉर्टिकल्चर) विभाग को 7 जून 2022 को एक पत्र लिखा था जिसमें नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत 79 करोड़ 82 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। जिसका उपयोग हॉर्टिकल्चर की विभिन्न स्कीमों में खर्च किया जाना था। इस पत्र में बीज उपलब्ध कराने वाले सरकारी संस्थान, नर्सरी और कृषि विश्वविद्यालयों का भी जिक्र किया गया था। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने बीज खरीदी के लिए सिर्फ एमपी एग्रो का चयन किया।
यहां से भी खरीदे जा सकते हैं बीज
- राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (एनएससी)
- भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड)
- मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड)
- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)
- राज्य सरकार की नर्सरियां
- जवाहर लाल कृषि विश्वविद्यालय
- राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय
- एमपी एग्रो (एजेंसी)
हाईब्रिड बीज के लिए ये कंपनियां रजिस्टर्ड
- अरुणा इंटरप्रोजेस
- अरुणा सीड्स
- आस्मी इंटरप्राइसेस
- इंडो यूएस बायोटेक्रोलॉजी लि.
- मार्कफील्ड हाइब्रिड सीड्स प्रा.लि.
- रॉक्सहार्टेड एग्रीऑर्गेनिक्स
राष्ट्रीय बीज निगम में टमाटर खरीदी की निर्धारित दर
किस्म दर प्रति किलो
वीर 38952
बीजीएस-555 27625
एमपी एग्रो इन दामों पर खरीद रहा टमाटर
किस्म दर प्रति किलो
अभिषेक 42951
प्रसून 35937
गणेश 43000
सक्षम 48000
रिचनेस 39000
राजशक्ति 38500
विशाल सुपर/ 42951
विश्वास/मानस/गजराज
एमएचटीएम 256 35937
एमएचटीएम 301 37268
एनएस-2535/562 42951