खबर इंडिया डेस्क।  पंत के कार एक्सीडेंट के बाद टीम इंडिया के सामने वर्ल्ड कप ईयर में विकेटकीपर्स की समस्या खड़ी हो गई। सिलेक्टर्स ने 4 विकेटकीपर्स आजमाए, लेकिन अब तक पंत का विकल्प नहीं खोज पाए हैं। 
वेस्टइंडीज दौरा युवा विकेटकीपर ईशान किशन और अनुभवी संजू सैमसन के लिए निराशाजनक रहा। ऐसे में एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसी अहम प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम को कामचलाऊ विकेटकीपर्स के साथ उतरना पड़ सकता है, हालांकि यह पंत की फिटनेस पर निर्भर करेगा। संजू तो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज महज 13 रन ही बना सके। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या ईशान और संजू ने ऋषभ पंत का विकल्प बनने का मौका गंवा दिया है। 

चयनकर्ताओं की पहली पसंद ईशान किशन रहे

पंत की जगह सिलेक्टर्स ने विकेटकीपर्स आजमाए। इसमें चयनकर्ताओं की पहली पसंद ईशान किशन रहे हैं। बतौर विकेटकीपर किशन को तीनों फॉर्मेट में 16 मौके दिए गए, लेकिन परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे। ईशान ने पंत के चोटिल होने के बाद 2 टेस्ट, 6 वनडे और 8 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं, लेकिन उनके बल्ले से कुल 389 रन ही निकले। इस दौरान उनका एवरेज 27.78 का रहा। किशन ने 4 अर्धशतक जमाए। वे इस साल आजमाए विकेटकीपर्स की सूची में टॉप पर रहे।