खबर इंडिया डेस्क। आयरलैंड ने पहले टी-20 में भारत को जीत के लिए 140 रन का टारगेट दिया है। जवाब में भारतीय टीम ने 5 ओवर में बिना नुकसान के 33 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड क्रीज जमे हुए हैं। आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाए। बैरी मैक्कार्थी ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। कर्टिस कैंपर ने 39 रन बनाए। मैक्कार्थी ने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जमाया। वे भारत के खिलाफ 8वें नंबर पर अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।

बैरी मैक्कार्थी का पहला अर्धशतक
आयरलैंड के गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी ने करियर का पहला अर्धशतक जमाया। मैकार्थी ने 33 बॉल में 154.55 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 51 रन बनाए। मैक्कार्थी ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 सिक्स जमाए।आयरलैंड ने 59 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से बैरी मैक्कार्थी और कर्टिस कैंपर ने 7वें विकेट के लिए 44 बॉल पर 57 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 139 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।