प्रवासी विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग कल से भोपाल में
खबर इंडिया डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने 19 अगस्त को भोपाल में 230 प्रवासी विधायकों का प्रशिक्षण आहूत किया है। भोपाल के कान्हा फन सिटी में होने वाले एक दिवसीय प्रवासी विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का उदघाटन सुबह 10.30 बजे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण वर्ग के विभिन्न सत्रों को केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान संबोधित करेंगे। समापन सत्र को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा संबोधित करेंगे।