खबर इंडिया डेस्क.मुंबई। इस महीने बड़े परदे पर किंग खान शाहरुख खान की बादशाह रिलीज होने जा रही है तो वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज भी आ रही हैं जो आपको पूरे सितंबर मनोरंजन से भरपूर आनंद देगी। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस महीने ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, दूसरी ओर लोगों जिन वेब सीरीज की काफी बेसब्री से इंजतार थी, वो भी इसी महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। 

ओटीटी पर ये रहेंगी धमाकेदार वेब सीरीज 

हड्डी: सबसे पहले बात करते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हड्डी' की, जो पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म नवाजुद्दीन के अवतार को लेकर काफी चर्चाएं हुईं, क्योंकि इस फिल्म में वह एक ट्रांसजेंडर के अवतार में नजर आ रहे हैं। 

बंबई मेरी जान : केके मेनन अब एक बार फिर से अपनी एक दमदार वेब सीरीज के साथ ओटीटी पर आ रहे हैं। क्राइम-थ्रिलर 'बंबई मेरी जान' का 14 सितंबर से देखी जा सकती है। इस सीरीज में केके मेनन के अलावा निवेदिता भट्टाचार्य, अविनाश तिवारी और कृतिका कामरा जैसे कलाकारों के नाम भी शामिल हैं।

द व्हील ऑफ टाइम सीजन-2 : 1 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। दर्शकों को इस सीरीज का भी काफी बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। ये सीरीज रॉबर्ट जॉर्डन के नॉवेल पर बेस्ड है।

द फ्रीलांसर : शिरीष थोराट द्वारा लिखित पुस्तक 'अ टिकट टू सीरिया' पर आधारित इस सीरीज को क्रिएटर एवं शो-रनर नीरज पांडे ने तैयार किया है। इसका निर्देशन भाव धूलिया ने और निर्माण फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा किया गया है और इसमें लीड रोल में मोहित रैना, अनुपम खेर और कश्मीरा परदेसी नजर आने वाली हैं। यह सीरीज 1 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है।

स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी: यह सीरीज भी ओटीटी पर आ चुकी है, जिसे आप अपने परिवार के साथ घर बैठे देख सकते हैं। यह सच्ची घटनाओं पर बनी एख जबरदस्त वेब सीरीज है।