खबर इंडिया डेस्क.भोपाल। कंगना रनौत स्टारर 'चंद्रमुखी 2' का मच-अवेटेड ट्रेलर आज चेन्नै में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान लॉन्च हुआ। इस इवेंट में कंगना रनौत भी मौजूद थीं, जो येलो और ब्लू कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं। फिल्म में कंगना रनौत एक डांसर के रोल में हैं, जो वेट्टियां राजा के महल में डांस करती है।
      ट्रेलर की शुरुआत होती है तो दिखाया जाता है कि एक जॉइंट फैमिली एक आलीशान से महल में रहने के लिए आती है। मकसद एक समस्या का हल ढूंढना है। लेकिन इस परिवार को महल के दक्षिण दिशा में स्थित ब्लॉक में जाने से मनाही है, क्योंकि वहां खूबसूरत चंद्रमुखी बंद है। चंद्रमुखी की इस 17 साल पुरानी कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आ जाता है, क्योंकि 200 साल पुरानी एक राजा और एक डांसर की कहानी जिंदा हो जाती है।