धमेंद्र के बीमार होने की खबर गलत, सन्नी देओल बोले—छुट्टी मनाने पापा अमेरिका गए
खबर इंडिया डेस्क.भोपाल। सोशल मीडिया पर सुपरस्टार धमेंद्र के अमेरिका में इलाज कराने की चल रही खबरों पर सन्नी देओल ने विराम लगा दिया। सन्नी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पापा बीमार नहीं हैं। गदर—2 की सफलता के बाद मैं उन्हें अमेरिका लेकर आया हूं। यहां हम 18 से 20 दिन तक रहेंगे और छुट्टियों का आनंद लेंगे।
सनी देओल की टीम ने ये भी जानकारी दी कि एक्टर और उनके पिता 16 सितंबर को भारत वापस लौट आएंगे। बता दें कि सनी देओल ने बीते दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो अपने दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आए। सनी देओल ने पोस्ट में लिखा, "कैलिफोर्निया में विनीत का जन्मदिन मनाया।"
500 करोड़ के क्लब में गदर 2 का बिजनेस
गदर 2 के बिजनेस की बात करें तो फिल्म अब 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म की रेस में तो गदर 2 अब बाहुबली 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को भी पीछे छोड़ चुकी है। रिलीज के लगभग एक महीने में गदर 2 ने 515 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।