आज से लागू हो महिला आरक्षण: राहुल गांधी
खबर इंडिया डेस्क.जयपुर। राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को राजधानी जयपुर में बड़ी सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने चुनावी माहौल में जमकर जोशिला भाषण दिया। राहुल गांधी ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण दिए जाने का जो बिल पास हुए है। उसे आज से ही लागू करना चाहिए। केन्द्र सरकार इस आरक्षण को 10 साल बाद लागू करने की बात कह रही है। बीजेपी के नेता ऐसा माहौल बना रहे हैं कि महिला आरक्षण को लागू करने से पहले जनगणना और परिसीमन जरूरी है जबकि ऐसा नहीं है। वे जानबूझकर ऐसा झूठ फैला रहे हैं। आरक्षण को आज ही लागू किया जा सकता है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि ओबीसी, एससी, एसटी की महिलाओं को अलग से आरक्षण दिया जाना चाहिए तभी महिला आरक्षण का पूरा लाभ महिलाओं को मिल सकेगा।
अपने भाषण में राहुल ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर खूब हमले किए। उन्होंने महिला आरक्षण बिल से लेकर 'इंडिया' और भारत के मुद्दे तक बीजेपी को घेरने की कोशिश की। यहां पढ़ें जयपुर में कांग्रेस की सभा में राहुल गांधी के भाषण की छह बड़ी बातें राहुल गांधी ने कहा कि आज के हिंदुस्तान को एमएलए और एमपीज नहीं चलाते बल्कि प्रधानमंत्री के 90 सचिव चलाते हैं। अलग अलग मंत्रालयों में लगे हुए यह 90 सचिव ही फैसले लेते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री बार बार ओबीसी की बात करते हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आज के हिंदुस्तान को चलाने वाले इन 90 सचिवों में सिर्फ 3 लोग ओबीसी के हैं। बड़ी बात यह है कि इन 3 सचिवों के पास सिर्फ 5 प्रतिशत बजट पर फैसला लेने का हक है। यानी ओबीसी के इन तीन सचिवों को भी अहमियत देने के बजाय एक कोने में बैठा दिया गया है।