भाजपा की दूसरी लिस्ट में नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल समेत तीन मंत्रियों के साथ कैलाश विजयवर्गीय का नाम
खबर इंडिया डेस्क.भोपाल। एमपी में बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची एक दम से चौंकाने वाली है। बीजेपी ने एमपी में इस बार तीन केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतार दिया है। सबसे चौंकाने वाला नाम केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का है। तोमर के पार्टी ने मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इसके साथ ही एमपी की राजनीति में फिर से कैलाश विजयवर्गीय की वापसी हो रही है। उन्हें इंदौर-1 एक से टिकट दिया गया है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भाई जालम सिंह पटेल का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह पर पार्टी ने उन्हें नरसिंहपुर से टिकट दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। वह निवास सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही पार्टी ने चुनावी मैदान में कुल छह सांसदों को भी उतार दिया है। जबलपुर से सांसद राकेश सिंह को भी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ा रही है। राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम सीट से टिकट दिया गया है।
वहीं, सासंद रीती पाठक को सीधी से पार्टी ने टिकट दिया है। सतना सांसद गणेश सिंह को बीजेपी ने सतना से ही टिकट दिया है। इसके साथ ही होशंगाबाद से सांसद उदय प्रताप सिंह को पार्टी गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा रही है। उनके नाम की घोषणा कर दी गई है। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की इस बार फिर से एमपी की राजनीति में वापसी हो गई है। कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की राजनीति में फिर से सक्रिय हो गए हैं।
15 साल बाद फिर शहरी सीट से चुनाव लड़ेंगे विजयवर्गीय, बेटे आकाश के टिकट पर संशय
विजयवर्गीय की 15 साल बाद ‘शहर वापसी’ हुई है। 1990 में उन्हें भाजपा ने चार नंबर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था। इसके बाद वे लगातर तीन बार अपने गृह क्षेत्र दो नंबर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे। राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद कैलाश विजयवर्गीय केंद्र की राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगे है,लेकिन विधानसभा चुनाव में टिकट देकर संगठन ने उन्हें फिर प्रदेश में सक्रिय रहने का मौका दिया है। एक नंबर विधानसभा क्षेत्र से विजयवर्गीय के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद शहर के राजनीतिक समीकरण भी दिलचस्प हो गए हैं।