खबर इंडिया डेस्क.भोपाल। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को ‘भू-पे’ नामक ‘क्यूआर कोड’ जारी किया। इस क्यूआर कोड को स्कैन करने से यह एक वेबसाइट पर ले जाता है जिसमें राज्य सरकार के कथित घोटालों के बारे में जानकारी है। रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान भू-पे क्यूआर कोड जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब से राज्य में भूपेश बघेल सरकार चुनी गई है, उसने भ्रष्टाचार के नए तरीकों का आविष्कार किया है और इस ऐप में इसका विवरण है। भू-पे क्यूआर कोड की टैगलाइन है- हर काम का दाम, भू-पे करो। क्यूआर कोड को स्कैन करने पर यह उपयोगकर्ताओं को भूपेकरोडॉटकॉम पर ले जाता है। 
इस वेबसाइट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके अधिकारियों के चित्र और उनके शासन के दौरान शराब, कोयला, लोक सेवा आयोग भर्ती, गोबर खरीद योजना, ऑनलाइन गेमिंग-सट्टेबाजी ऐप सहित लगभग 26000 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार के बारे में विस्तृत जानकारी है। क्यूआरकोड जारी करने के मौके पर ठाकुर ने सत्ताधारी दल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि छत्तीसगढ़ के गठन के बाद पहली बार ऐसी सरकार चुनी गई है, जिसने नए-नए तरीके खोजकर भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मेरा सवाल यह है कि उनकी पार्टी द्वारा (2018 विधानसभा चुनाव में) किये गये 36 प्रमुख वादे पूरे क्यों नहीं किये गये? उन्होंने आरोप लगाया कि वादों को पूरा करने के बजाय इसने राज्य में माफिया राज स्थापित कर दिया।