खबर इंडिया डेस्क. भोपाल। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर को एक फेज में चुनाव होगा। वहीं, छत्तीसगढ़ में दो फेज में चुनाव होगा। 7 नवंबर और 17 नवंबर को। इसके अलावा, मिजोरम में एक फेज यानी 7 नवंबर को चुनाव होगा। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इन राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।इस बार पीवीटीजी सौ फीसदी वोटर जिनक लिए वोटिंग व्यवस्था की गई है। चुनाव में शामिल होने वाली राजनीतिक पार्टियों को अपने चंदे की जानकारी 31 अक्टूबर तक देना होगी। रिपोर्ट के बाद ही पार्टियों को टैक्स में छूट मिल पाएगी। चुनाव के दौरान 940 चैक पोस्ट पर कैश और शराब के अवैध परिवहन पर निगरानी के लिए इनकम टैक्स, परिवहन विभाग, फॉरेस्ट विभाग, विजिलेंस, राज्य पुलिस जांच करेंगी। एयरपोर्ट पर कार्गो के पार्सल और रेलवे के पार्सल की चैकिंग भी इस बार होगी।  

देंखे लिस्ट