नूंह में जान बचाने के लिए गोलियां चलाईं, फिर बृजमंडल यात्रा की तैयारी
नूंह में हुई हिंसा के 5 दिन बाद राज्य सरकार का बुलडोजर एक्शन दूसरे दिन भी जारी है। अब सामने आ रहा है कि इसी महीने एक बार फिर से बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगी।
भोपाल। हरियाणा के नूंह-मेवात में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था। यह विवाद दो समुदायों के बीच हिंसा में बदल गया था, सैकड़ों कारों में आग लगा दी गई थी। इसमें 2 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। अब सामने आ रहा है कि इसी महीने एक बार फिर से बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। इस बात का ऐलान विहिप के संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन ने किया। उन्होंने कहा कि ये इंटेलीजेंस का पूरी तरह से फेलियर है, जिसके कारण 31 जुलाई को हिंसा हुई। जैन ने कहा कि इस मामले में अब जो बुलडोजर एक्शन हो रहा है, वो सही है. लेकिन इसमें तेजी लानी चाहिए। उधर, नूंह के जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कर्फ्यू में 6 अगस्त यानी रविवार को भी ढील दी जा रही है। डीएम ने कहा कि सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोग जरूरी सामान की खरीदारी कर सकते हैं।
नूंह में दूसरे दिन भी बुलडोजर एक्शन
इस बीच, नूंह में हुई हिंसा के 5 दिन बाद राज्य सरकार का बुलडोजर एक्शन दूसरे दिन भी जारी है। शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी 4 बुलडोजर लेकर नूंह पहुंचे। यहां नलहड़ रोड पर 30 मकान-दुकान गिरा दी गईं। अधिकारियों का कहना है कि ये अवैध निर्माण हैं और इनमें रहने वाले 31 जुलाई की हिंसा में शामिल थे। इससे पहले शुक्रवार को नूंह में ही 25 घर-दुकानों और रोहिंग्या की 250 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया था। पुलिस ने इन्हें भी अवैध कब्जा करार दिया था।