सिक्किम की बाढ़ में बहा सेना का गोला-बारुद फटा
खबर इंडिया डेस्क.भोपाल। सिक्किम के रंगपो में तीस्ता नदी के तट पर कथित तौर पर सेना से संबंधित गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बह गया जिसके बाद जोरदार विस्फोट हुआ। इस जोरदार धमाके के बाद धुएं का घना बादल छा गया। एक रिपोर्ट में सेना के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अचानक आई बाढ़ में गोला-बारूद नदी में बह गया था। हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना ने स्थानीय निवासियों को भी सतर्क किया और उनसे अनुरोध किया कि अगर उन्हें कोई हथियार या गोला-बारूद लावारिस पड़ा मिले तो वे अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दें।
भूस्खलन से हाईवे फिर बंद
भावानगर (किन्नौर)। किन्नौर जिले के निगुलसरी के बाद अब चौरा टनल के पास भारी भरकम पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे पांच फिर से पूरी तरह बंद हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे अचानक भारी भूस्खलन और पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे बंद हो गया।नेशनल हाईवे पांच बंद होने से किन्नौर का संपर्क शिमला जिले से पूरी तरह से कट गया है। वहीं नेशनल हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।