खबर इंडिया डेस्क.भोपाल। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने केंद्र सरकार दलगत राजनीति से  ऊपर उठने का आग्रह करते हुए हिमाचल प्रदेश में आई विपदा को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की मांग की है। शिमला में जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रियंका गांधी ने कुल्लू जिले के बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत तथा मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने केंद्र से ‘दलगत राजनीति’ से ऊपर उठने का आग्रह करते हुए कहा कि उसे यह नहीं सोचना चाहिए कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है या भाजपा की। भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने 14 और 15 जुलाई को कुल्लू और मंडी जिलों में भारी तबाही मचाई थी। बयान में प्रियंका गांधी के हवाले से कहा गया, ‘‘हिमाचल के लोगों ने एकजुट होकर और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आकर देश के लिए एक मिसाल कायम की है।