दतिया के अवधेश नायक और सुरखी के राजकुमार धनौरा आज करेंगे कांग्रेस जॉइन
कांग्रेस में शामिल होेकर दतिया में कद्दावर भाजपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अवधेश नायक गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और सागर में राजकमार धनौरा राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत की मुसीबतें बढ़ाएंगे...
भोपाल। मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के इलाके में कांग्रेस ने बड़ी सेंधमारी की है। दतिया के कद्दावर भाजपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अवधेश नायक और सागर जिले की सुरखी के राजकुमार सिंह धनौरा आज कांग्रेस में शामिल होंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में नायक और धनौरा को सदस्यता दिलाई जाएगी। लंबे समय से इन दोनों नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें चल रहीं थीं। मालूम हो, साल 2008 में विधानसभाओं का परिसीमन होने के बाद डबरा से तत्कालीन विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। 2008 के चुनाव में ही नरोत्तम के खिलाफ अवधेश नायक ने पूर्व सीएम उमा भारती की पार्टी भारतीय जनशक्ति पार्टी (BJSP) से चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में नरोत्तम मिश्रा ने 11,233 वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम सिंह को 19,209 वोट और चौथे नंबर पर रहे अवधेश नायक को 13,830 वोट मिले थे।