खबर इंडिया डेस्क। प्रधानमंत्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि भारत में अगले 10 सालों में मिडिल क्लास की इनकम तीन गुना बढ़ जाएगी। पीएम मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था की दो रिसर्च डेटा को अपने लिंक्डइन अकाउंट पर शेयर किया है। यह रिसर्च सीनियर जर्नलिस्ट अनिल पद्मनाभन और एसबीआई रिसर्च का है। पीएम मोदी ने लिखा कि भारत समतामूलक और सामूहिक समृद्धि हासिल करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये विश्लेषण उस चीज़ पर प्रकाश डालते हैं जिससे हमें बहुत खुशी होनी चाहिए। आईए जानते हैं उस डेटा के बारे में जिसको प्रधानमंत्री ने शेयर किया है।