भोपाल। मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हुई। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडानी ग्रुप पर जमकर गरजे। अडानी समूह विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जी20 के नेताओं के यहां आने से ठीक पहले, वे पूछ रहे होंगे कि यह कौन सी विशेष कंपनी है जिसका स्वामित्व प्रधानमंत्री के करीबी सज्जन के पास है और भारत जैसी अर्थव्यवस्था में इस सज्जन को मुफ्त यात्रा क्यों दी जा रही है?" मुंबई में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहते हैं, "जांच हुई थी, सेबी को सबूत दिए गए थे और सेबी ने गौतम अडानी को क्लीन चिट दे दी...तो, यह स्पष्ट है कि यहां कुछ बहुत गड़बड़ है।" बता दें मुंबई में हो रही दो दिवसीय बैठक में गंठबंधन में शामिल पार्टियां चर्चा करेंगी। इस बैठक में ही इंडिया अलायंस का लोगो भी जारी किया जाएगा।