AFRC तय फीस से दोगनी वसूल रहे कॉलेज, सुविधाएं नदारद
खबर इंडिया डेस्क.भोपाल। एडमिशन एंड फीस रेगुलेशन कमेटी (एएफआरसी) ने प्रदेश के सभी कॉलेजों में चलने वाले प्रोफेशनल कोर्स की फीस निर्धारित की है, लेकिन कालेज विद्यार्थियों से तय से ज्यादा फीस वसूल रहे हैं। जबकि एएफआरसी द्वारा निर्धारित फीस से अधिक कॉलेज स्टूडेंट्स से फीस नहीं ले सकते हैं। इसकी शिकायत मानव अधिकार आयोग में दर्ज कराई गई है। आयोग ने इस संबंध में संबंधित विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर जवाब तलब किया है।
कॉलेजों के कोर्स के अनुसार आगामी तीन सत्रों की फीस एएफआरसी ने निर्धारित की है। कमेटी यह फीस उनके द्वारा बताए गए खर्च और सुविधाओं के हिसाब से तय की है। इसके साथ ही कॉलेजों की निर्धारित फीस को कमेटी ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसके बाद भी कॉलेज अपनी मनमर्जी की फीस विद्यार्थियों से वसूल रहे हैं। कालेजों ने फीस कमेटी द्वारा निर्धारित की गई फीस को अपनी वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है। कुछ कॉलेजों ने तो तय से दोगुनी फीस लेकर विद्यार्थियों को प्रवेश दिए हैं। बढ़ी फीस से विद्यार्थी मानसिक रूप से परेशान हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस संबंध में कुछ विद्यार्थियों ने मानव अधिकार आयोग में अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। आयोग के पत्र आने से कालेजों में खौफ का माहौल जरूर बन गया है। क्योंकि विद्यार्थियों ने फीस की रसीद के साथ शिकायत दर्ज कराई है।
सुविधाएं कुछ नहीं और फीस दोगुनी
प्रवेश देते समय विद्यार्थियों को कई सुविधाओं का अश्वासन दिया गया था, लेकिन प्रवेश लेने के बाद जब वह कक्षाओं में जा रहे हैं, तो उन्हें वे सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही हैं, जो उन्हें प्रवेश देने वक्त बताई गई थीं। इसके अलावा कालेजों ने अपने खर्चों में फीस कमेटी को बताया था कि वे कई सुविधाएं दे रहे हैं, जिससे उनकी फीस में बढोतरी हुई है। फीस ब?ने के बाद भी कालेज विद्यार्थियों को वे सुविधाएं नहीं दे रहे हैं, जो उन्होंने फीस कमेटी की सुनवाई के दौरान बताई थी।