राज्य पात्रता परीक्षा : एमपीपीएससी ने जारी नहीं की आंसर की, उम्मीदवार परेशान
खबर इंडिया डेस्क.भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (एमपी सेट) का रिजल्ट मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) अब तक जारी नहीं कर पाया है। एमपीपीएसी ने यह परीक्षा अगस्त माह में आयोजित कराई थी। परीक्षा को आयोजित हुए करीब एक माह बीतने को है, लेकिन अभी तक एमपीपीएससी ने सेट परीक्षा की आंसर की जारी नहीं की है। इससे परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार परेशान हो रहे हैं। राजधानी में करीब 16 हजार और प्रदेश में सबसे अधिक परीक्षा इंदौर से 25 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। एमपीपीएससी राज्य के विश्वविद्यालयों और कालेजों में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर बनने के लिए पात्र उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट करने के लिए एमपी सेट परीक्षा आयोजित कराई है।
राज्य में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवारों को अर्हता प्राप्त करने के लिए एक राज्य स्तरीय लिखित परीक्षा 36 विषयों के लिए आयोजित की गई थी। पात्रता परीक्षा में दो पेपर रखे गए थे। पहला पेपर सामान्य विषय टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड और जबकि दूसरा चयनित विषय का था। जहां पहला पेपर 100 अंकों की एक घंटे की अवधि का और दूसरा पेपर 200 अंकों का होगा जो कि दो घंटे की अवधि का रखा गया था।
....इधर वर्ग एक की चयन परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्ग 1 के 8720 रिक्त पदों को भरने के लिए 2 चरणों में परीक्षा का अयोजन किया गया था। प्रथम चरण की पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी दूसरे चरण की चयन परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रह हैं। अगस्त में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। सामान्यत: चयन मंडल एक महीने में परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देता है। लेकिन रिजल्ट अब तक जारी नहीं हो पाया है। मंडल के अधिकारियों ने बताया कि चयन परीक्षा का रिजल्ट सितंबर के अंत तक जारी हो सकती है। हालांकि इससे पहले अगस्त के आखिरी सप्ताह से सितंबर के बीच रिजल्ट जारी करने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हो सका है।