26 तक GFMS पोर्टल अपलोड होगी पास अतिथि शिक्षकों की जानकारी
खबर इंडिया डेस्क.भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कार्यरत शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों की जानकारी GFMS पोर्टल पर दर्ज करने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह निर्देश लोक शिक्षण संचालनायल के संचालक डीएस कुशवाहा द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त संकुल प्राचार्य को दिए गए हैं।
डीपीआई से जारी निर्देशों में लिखा है कि, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कार्यरत शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों की जानकारी जीएफएमएस पोर्टल पर दर्ज की जानी है। इसके लिए संकुल प्राचार्य आमंत्रित अतिथि शिक्षकों से पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष-2019/2022/2023 की छांयाप्रति प्राप्त कर रिकार्ड में संधारित करेंगे। तथा ज्वॉइन कराए गए अतिथि शिक्षकों की बिंदुवार जानकारी जीएफएमएस पोर्टल के ज्वॉइनिंग मॉड्यूल में दर्ज करना होगी।
यह जानकारी भरना अनिवार्य
जीएफएमएस पोर्टल पर आमंत्रित अतिथि शिक्षक द्वारा पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष, परीक्षा उत्तीर्ण का वर्ग, आवेदक का जाति वर्ग, जेंडर, उत्तीर्ण पात्रता परीक्षा के प्राप्तांक की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करना होगी। सभी जानकारी पोर्टल पर 26 सितंबर तक अपलोड की जा सकेगी।
अगले महीने आ सकता है वर्ग-1 का रिजल्ट
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रोफेशनला एग्जामिनेश बोर्ड द्वारा आयोजित की गई वर्ग एक की परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट अगले महीने में आ सकता है। वर्ग एक के दूसरे चरण में करीब 10 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें स्कूलों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षक शामिल थे। परीक्षा का पहला चरण पास करने के लिए दूसरे चरण में चयन परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की गई थी।